उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : नगर निगम बैठक में पार्षदों में हुई हाथापाई, सरकारी दस्तावेज फाड़े - aligarh news

गुरूवार को जनपद के नगर निगम के अधिवेशन में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा के पार्षदों ने ऑफिसियल दस्तावेज महापौर के सामने फाड़ दिए . साथ ही सदन में बसपा पार्षदों और बीजेपी पार्षदों में जमकर हाथापाई हुई.

सदन में हाथापाई.

By

Published : Jun 13, 2019, 8:55 PM IST

अलीगढ़:जनपद में नगर निगम के अधिवेशन में जमकर हंगामा हुआ. हंगामें के दौरान भाजपा के पार्षदों ने ऑफिसियल दस्तावेज महापौर के सामने फाड़े और बसपा के पार्षदों से सदन में हाथापाई की.

सदन में हाथापाई.

नगर निगम के अधिवेशन में जमकर हुआ हंगामा

एजेंडे के तहत कार्यकारिणी का गठन और हाउस टैक्स में छूट दिए जाने पर चर्चा होनी थी.
भाजपा पार्षदों ने पहले हाउस टैक्स पर बहस किए जाने की मांग की.
मेयर और बसपा पार्षद नगर निगम कार्यकारिणी गठन की पहले मांग कर रहे थे.

हाउस टैक्स पर चर्चा की मांग पहले कर रहे थे, लेकिन में एजेंडे से क्यों हटूं.
फुरकान, मेयर

हमारे सदन के लीडर ने कहा है कि पहसे हाउस टैक्स पर चर्चा होगी और फिर वोट होगा. माननीय अध्यक्ष जी इस बात पर राजी नहीं हुए. काफी मिन्नतें भी की गईं.
नरेंद्र, भाजपा पार्षद

बीजेपी के लोग सदन का अपमान कर रहे हैं. संविधान का अपमान कर रहे हैं. हमारे साथ हाथापाई की गई है. भाजपा के पार्षद विकास की राह को रोक रहे हैं.
मुशर्रफ, बसपा पार्षद

ABOUT THE AUTHOR

...view details