उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: लॉकडाउन में सफाई कर्मचारियों को नगर आयुक्त ने किया सम्मानित - स्वच्छता के सिपाहियों का नगर आयुक्त ने किया सम्मान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को नगर आयुक्त ने सम्मानित किया. साथ ही नगर आयुक्त ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.

lockdown
स्वच्छता के सिपाहियों का नगर आयुक्त ने किया सम्मान.

By

Published : Apr 8, 2020, 8:45 PM IST

अलीगढ़: जिले में लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को नगर आयुक्त ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं फूलों की बौछार कर सफाई कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया. नगर आयुक्त एसपी पटेल ने सफाई कर्मियों व पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ऐसे लोगों की बदौलत ही विषम परिस्थितियों में हमारी कार्यक्षमता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के सच्चे सिपाही सफाई कर्मचारी है. वहीं सामाजिक संगठन भी मानवता की सेवा कर रहे हैं.

नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को किया सम्मानित

सफाई के काम में लगे हुए कर्मचारियों का सम्मान
बुधवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने माल गोदाम, रेलवे रोड, शिशिया पाड़ा, अचल ताल, पालीवाल जैन इंटर कॉलेज, महेंद्र नगर, प्रीमियम नगर, एटा चुंगी, बाईपास कमालपुर, महेशपुर बाईपास, मंजूर गढ़ी, नगला पटवारी, किला रोड, शमशाद मार्केट आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान सफाई के काम में लगे हुए कर्मचारियों का सम्मान किया गया. नगर आयुक्त एसपी पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जी जान से लड़ेंगे और उसे हराकर ही दम लेंगे.

स्वच्छता के कर्मचारियों का किया गया सम्मान.
कोरोना वायरस से जंगनिरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने जगह-जगह लोगों को लॉकडाउन में घर पर रहने और वर्तमान महामारी कोरोना वायरस से सचेत रहने की बात समझाई. सफाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि विषम परिस्थितियों में नगर निगम की टीम सेनानायक के रूप में दिन-रात जुटी है, जिसके लिए इनकी जितना भी तारीफ की जाए कम है. एसपी पटेल ने कहा कि हमारी जंग अदृश्य शत्रु कोरोना वायरस से है और हम इसका पूरी ताकत से सामना कर रहे हैं. हमें पूर्ण विश्वास है कि जीत हमारी होगी. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details