उद्यान अधिकारी धीरज सिंह और किसान ने बताया. अलीगढ़:बन्ना देवी थाना इलाके में स्थित नीरज शहरयार पार्क में मंडलीय शाकभाजी फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का मंगलवार को आयोजन किया गया. जहां इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए मंडल आयुक्त समेत उद्यान विभाग के अधिकारी भी मैजूद रहे. इस आयोजन के दौरान फूलों का गुलदस्ता, फूलों का मंडप और विविध रंगों के गुलाब लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे. इसके साथ ही आयोजन में लोगों की सहभागिता ने चार चांद लगा दिए. जिसमें भारी संख्या आसपास जिलों के किसान भी शामिल हुए.
शहरयार पार्क में मंडलीय पुष्प प्रदर्शनी. उद्यान अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि शहर के शहरयार पार्क में आयोजित शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी के दौरान उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग की ओर से शामिल प्रतिभागियों के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की व्यवस्था की गई. इसके लिए सुबह से ही आयोजक और प्रतिभागी अपने उत्पादों की ब्रांडिंग में लगे रहे. इस आयोजन में शामिल होने के लिए सुबह से ही दर्शक आ रहे हैं. इस खूबसूरती का बहार ऐसा है कि जैसे बसंत ही अलीगढ़ में उतर आया हो.
अलीगढ़ में मंडलीय शाकभाजी का आयोजन.
किसान संतोष ने बताया कि यहां पर आने वाले बतौर दर्शक के रूप में बड़ा उत्साहित हो रहा हूं. इस आयोजन में शाकभाजी, फल और पुस्तकों की प्रदर्शनी में आलू के नाना प्रकार की प्रजातियां हैं. हल्दी, मशरूम और टमाटर हैं. यहां पर अनेक प्रकार के पुष्प भी हैं. जिसे उन्होंने आज तक अपने जीवन में भी नहीं देखा है. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य किसानों को मोटिवेट करना है. जहां अनेक प्रकार की प्रजातियां देखने को मिल रही है. किसान अपने उत्पादों की तुलना दूसरे किसानों के उत्पादों से कर रहे हैं. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी रखे गए हैं. साथ ही किसानों को यहां पर निश्चित रूप से एक प्रमोशन मिल रहा है. ऐसे कुछ देखने के बाद किसान के अंदर भी उत्साह आएगा कि वे भी पुष्प को उगाएं. जिससे उनकी आय भी दोगुनी हो जाए. भारत सरकार की ऐसी मंशा भी है.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ नगर निगम की दबंगई, 12 सौ रुपए नहीं देने पर पालतू गाय को बनाया आवारा