अलीगढ़:जिले की तहसील खैर में टप्पल ब्लॉक के गांव धरबरा में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए हाथों में जूते और कंधों पर बैग लटकाकर हर रोज शिक्षा ग्रहण करने के लिए घर से निकलते हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक की. इसकेस बावजूद जिले के आला अधिकारी मौन हैं.
मामला तहसील खैर में स्थित टप्पल ब्लॉक के गांव धरबरा का हैं. यहां ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. काफी लंबे समय से सड़क के मुख्य मार्ग पर गंदे पानी का कब्जा है, सड़क पर ऐसा लगता है जैसे मानो तालाब बना हुआ हो. कई बार अधिकारियों से ग्रामीणों ने गांव से जाने वाले रास्ते को सही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.