उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के विकास की तस्वीर: अलीगढ़ के इस गांव में बच्चे हाथों में जूते लेकर जाते हैं स्कूल - यूपी के विकास की तस्वीर

यूपी के विकास की एक यह भी तस्वीर है, जहां बच्चे जूते हाथ में लेकर गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं. यह नजारा अलीगढ़ जिले की तहसील खैर के गांव धरबरा का है. यहां लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

गंदे पानी से होकर स्कूल जाते बच्चे
गंदे पानी से होकर स्कूल जाते बच्चे

By

Published : Dec 2, 2021, 9:48 AM IST

अलीगढ़:जिले की तहसील खैर में टप्पल ब्लॉक के गांव धरबरा में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए हाथों में जूते और कंधों पर बैग लटकाकर हर रोज शिक्षा ग्रहण करने के लिए घर से निकलते हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक की. इसकेस बावजूद जिले के आला अधिकारी मौन हैं.

मामला तहसील खैर में स्थित टप्पल ब्लॉक के गांव धरबरा का हैं. यहां ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. काफी लंबे समय से सड़क के मुख्य मार्ग पर गंदे पानी का कब्जा है, सड़क पर ऐसा लगता है जैसे मानो तालाब बना हुआ हो. कई बार अधिकारियों से ग्रामीणों ने गांव से जाने वाले रास्ते को सही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

गंदे पानी से होकर स्कूल जाते बच्चे

यह भी पढ़ें:इंटर का छात्र सुल्तानपुर का सबसे बड़ा गरीब...महीने की कमाई 8.75 रुपये, पढ़िए पूरा मामला..

ग्रामीणों का कहना है कि काफी लंबे समय से गांव के रास्ते में जलभराव की समस्या बनी हुई है. उनके द्वारा भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया है, लेकिन आज तक गांव की रास्ता का निस्तारण नहीं हो पाया. यही कारण है हर रोज कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय जाने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. छोटे-छोटे बच्चे जिस उम्र में हाथ में किताब साधने हैं, उस उम्र में जूते हाथ में लेकर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन मौजूदा ग्राम प्रधान से लेकर जिला प्रशासन तक इस ओर कोई ध्यान नहीं देता हैं.

धरबरा गांव

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details