उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां-बाप के कर्मों की सजा भुगतेगा दुधमुंहा बच्चा - अलीगढ़ में बच्चे को मिली सजा

यूपी के अलीगढ़ में चार दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दंपति को ढाई लाख रुपये के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. दंपति के एक वर्ष का दुधमुंहा बच्चा भी है. मां-बाप की इस गलती की सजा बच्चे को भी काटनी होगी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 9, 2021, 12:42 PM IST

अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला मल्लाह इलाके में चार दिन पूर्व एएमयू कर्मचारी के घर में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी किए गए करीब ढाई लाख रुपये कीमत के सामान के साथ घटना को अंजाम देने वाले एक दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि इस घटना में एक मासूम दुधमुंहे बच्चे को भी अपने मां-बाप की करनी की सजा काटनी पड़ेगी.

दंपति से दो लाख के जेवरात एवं अन्य सामान बरामद.

बच्चा भी भुगतेगा मां-बाप की गलती की सजा
पुलिस के मुताबिक, थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला मल्लाह निवासी एएमयू कर्मी अली अजहर के घर में बीते पांच फरवरी की रात को हुई चोरी के आरोप में नौकर दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दंपति के कब्जे से दो लाख के जेवरात सहित चोरी का अन्य सामान बरामद हुआ है. इस घटना में दंपति की गलती की सजा एक साल के मासूम बच्चे को भी भुगतनी पड़ेगी. चोरी में पकड़े गए दंपति के एक साल का एक बच्चा भी है, क्योंकि इन दोनों का यहां कोई नहीं है. इसलिए वे दोनों बच्चे को किसी के पास छोड़ नहीं सकते. इसलिए नियमानुसार बच्चा मां के साथ ही भेजा गया है. घटना का खुलासा एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.

दंपति से ढाई लाख रुपये का माल बरामद
एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि बीती पांच फरवरी की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें फरीदाबाद निवासी आरोपी दंपति समीर व उसकी पत्नी सोनिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके एक वर्ष का दुधमुंहा बच्चा भी है. दंपति को चोरी के ढाई लाख रुपये कीमत के माल के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details