उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, यूपी में 80 प्रतिशत मतदान पर रहेगा फोकस

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कलेक्ट्रेट में चुनाव के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कम से कम सत्तर प्रतिशत तक मतदान को ले कर आगे जाना है और हमारा फोकस उसी पर रहेगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने ली चुनाव के संबंध में अधिकारियों की बैठक.

By

Published : Jul 13, 2019, 8:10 AM IST

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कलेक्ट्रेट में चुनाव के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा संवैधानिक मूल्यों के आधार पर वोटर सही भावना के साथ वोट डाले, इसको ठीक करने की जरूरत है. प्रजातंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए जाति, पैसा, शराब के प्रभाव को कम करना है. उन्होंने कहा कि जातिवाद अभी भी चुनाव में विद्यमान है जो समाज को कमजोर कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने ली चुनाव के संबंध में अधिकारियों की बैठक.

चुनाव आयोग करेगामतदाताओं को जागरूक

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति जागरूक करना है.
  • शराब पिलाकर और पैसा बांटकर चुनाव जीतने वालों के बारे में आयोग जनता को जागरूक करेगा.
  • चुनाव में बिना जाति और किसी के दबाव के बिना प्रजातांत्रिक मूल्यों के सिद्धांतों को बढ़ावा देना है.
  • जाति से प्रभावित होकर जनता वोट न डाले तब लोकतंत्र का महत्व ज्यादा होगा.
  • वोट खरीदने के मामले में अगर कोई पकड़ा जाता है तो उसको दंडित किया जाएगा.

इस बार चुनाव में दो से तीन परसेंट वोटिंग बढ़ी है, लेकिन 40 परसेंट लोग अभी भी छूटे हुए हैं. दो प्रतिशत वोट बढ़ने से संतुष्ट नहीं हो सकते. 80 प्रतिशत वोटिग क्यों नहीं हुई. जबकि पश्चिम बंगाल में 80 प्रतिशत वोट पड़ता है. उत्तर प्रदेश में कम से कम 70 प्रतिशत तक मतदान को ले कर आगे जाना है और हमारा फोकस उसी पर रहेगा. हम रिसर्च कर रहे हैं कि किस विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत सबसे कम रहा है और सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले इलाकों से तुलना कर रहे हैं. इसके कारण जानने की कवायद की जा रही है.

-एल वेंकटेश्व लू , मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details