अलीगढ़: जिले में पुराने शहर की रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की मुस्लिम नेता रूबी खान ने छोटी दीपावली के दिन दीपों से हरिगढ़ यूनिवर्सिटी लिखकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) का नाम बदलने की मांग योगी आदित्यनाथ से की है. रूबी खान ने शनिवार को छोटी दीपावली पर दीपोत्सव मनाया है. उनका कहना है कि हरिगढ़ यूनिवर्सिटी नाम होने से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा की जा रही गतिविधियों में फर्क पड़ेगा. भाजपा नेता रूबी खान ने कहा कि हरी का नाम लेने से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी सुधार आएगा.
रूबी खान पिछले कई सालों से हिंदू त्योहारों को धूमधाम के साथ मनाती आ रही है. जिसको लेकर रूबी खान पर कई बार जानलेवा हमले भी हो चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर मौलानाओं द्वारा कई बार उन पर फतवे भी जारी किए गए हैं. जिसके चलते वह अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं. भाजपा नेता रूबी आसिफ का कहना है कि दिवाली के शुभ अवसर पर दिवाली उत्सव मनाया जाए. अलीगढ़ का हरिगढ़ नाम रखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बदले हरिगढ़ यूनिवर्सिटी लिखा है.