उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम भाजपा नेता ने दीपों से हरिगढ़ यूनिवर्सिटी लिखकर उठाई AMU का नाम बदलने की मांग - AMU to Harigarh University

भाजपा की मुस्लिम नेता रूबी खान (BJP Muslim leader Ruby Khan) ने छोटी दीपावली (Chhoti Diwali 2023) पर दीपों से हरिगढ़(Harigarh University) यूनिवर्सिटी लिखकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम बदलने की मांग उठाई है.

Etv Bharat
भाजपा की मुस्लिम नेता रूबी खान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 1:27 PM IST

भाजपा की मुस्लिम नेता रूबी खान ने मीडिया को दी जानकारी.

अलीगढ़: जिले में पुराने शहर की रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की मुस्लिम नेता रूबी खान ने छोटी दीपावली के दिन दीपों से हरिगढ़ यूनिवर्सिटी लिखकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) का नाम बदलने की मांग योगी आदित्यनाथ से की है. रूबी खान ने शनिवार को छोटी दीपावली पर दीपोत्सव मनाया है. उनका कहना है कि हरिगढ़ यूनिवर्सिटी नाम होने से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा की जा रही गतिविधियों में फर्क पड़ेगा. भाजपा नेता रूबी खान ने कहा कि हरी का नाम लेने से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी सुधार आएगा.

रूबी खान पिछले कई सालों से हिंदू त्योहारों को धूमधाम के साथ मनाती आ रही है. जिसको लेकर रूबी खान पर कई बार जानलेवा हमले भी हो चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर मौलानाओं द्वारा कई बार उन पर फतवे भी जारी किए गए हैं. जिसके चलते वह अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं. भाजपा नेता रूबी आसिफ का कहना है कि दिवाली के शुभ अवसर पर दिवाली उत्सव मनाया जाए. अलीगढ़ का हरिगढ़ नाम रखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बदले हरिगढ़ यूनिवर्सिटी लिखा है.

इसे भी पढ़े-दीपावली से पहले मिला तोहफाः एक साथ 11 हजार कन्या पूजन पर गोंडा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

भाजपा नेता रूबी खान ने कहा कि मेरी माननीय योगी आदित्यनाथ जी से यही अपील है कि अलीगढ़ का जल्द से जल्द हरिगढ़ नाम रखा जाए. इसकी हमें बहुत ज्यादा खुशी है कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होने जा रहा है. अलीगढ़ की जो मुस्लिम यूनिवर्सिटी है उसका नाम भी हरिगढ़ यूनिवर्सिटी होना चाहिए. अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में आए दिन उल्टी सीधी घटनाएं सुनने और देखने को मिल रही हैं. नाम बदलने से यह सब बंद हो जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ से गुजारिश है कि जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को पास करें.

यह भी पढ़े-दीपावली पर इस तरह करेंगे पूजन तो बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पूजा में इन सामग्रियों का होना जरूरी, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details