अलीगढ़:10 जनवरी को रिलीज हुई छपाक मूवी जिले के किसी भी सिनेमा हॉल में नहीं लगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध के चलते सिनेमाघर संचालकों ने भी फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया, जिसके कारण लोग फिल्म देखने से वंचित रह गए. हालांकि यूपी के अन्य हिस्सों के सिनेमाघरों में छपाक रिलीज की गई.
छपाक की जगह तानाजी मूवी की जा रही प्रदर्शित
अलीगढ़ के सिनेमाघरों में दो दिन पहले ही छपाक मूवी के बहिष्कार के लिए हिंदूवादी संगठन ने होर्डिंग लगा दिए थे. इसके चलते सिनेमा घर संचालकों ने फिल्म दिखाने का रिस्क नहीं लिया. जिले के मीनाक्षी सिनेमा हॉल के प्रबंधक कन्हैयालाल ने बताया कि कोई सिनेमा हॉल नहीं चाहता कि उसके यहां तोड़फोड़ व कोई नुकसान हो, इसलिए तानाजी फिल्म दिखाई जा रही है.