उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: हॉटस्पॉट एरिया के लिये केमिस्ट एसोसिएशन ने एक लाख मास्क दान में दिये - कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन

यूपी के अलीगढ़ में केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने डीएम चंद्र भूषण सिंह को एक लाख मास्क दान किये हैं.

अलीगढ़ समाचार.
कैमिस्ट एसोसियेशन ने एक लाख मास्क बांटे.

By

Published : Apr 23, 2020, 9:32 AM IST

अलीगढ़:जनपद में केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मास्क दान किया. कलेक्ट्रेट में बुधवार को एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक लाख मास्क दान किए. कोरोना से बचाव के लिये हॉटस्पॉट एरिया, सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों में यह बांटा जाएगा.

कोरोना से बचाव के लिए जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, महामंत्री आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिवशंकर शर्मा आदि पदाधिकारियों ने अपने हाथ बढ़ाते हुए डीएम चंद्र भूषण सिंह को एक लाख मास्क दान किये हैं. इस मौके पर डीएम सीबी सिंह ने कहा है कि इनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है.

हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य है. जितने सरकारी कर्मचारी और अधिकारी कोरोना से बचाव के लिए ड्यूटी पर लगे हैं, उनको यह मास्क उपलब्ध कराएंगे. साथ ही शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी मास्क बांटा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में कई लाख मास्क वितरित किये गये हैं. जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी एक लाख मास्क प्रशासन को उपलब्ध कराया है. जो कि लोगों में वितरण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details