उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, स्टेशन पर चेकिंग

यूपी के अलीगढ़ में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया. गुरूवार देर शाम ट्रेन के अलीगढ़ जंक्शन पर पहुंचने पर तलाशी ली गई.

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी.

By

Published : Sep 27, 2019, 2:13 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया. गुरूवार देर शाम ट्रेन के अलीगढ़ जंक्शन पर पहुंचने पर तलाशी ली गई. खबर थी कि किसी आतंकी संगठन ने ऑडियो क्लिप भेजकर गुवाहाटी से नई दिल्ली जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका करने की धमकी दी थी.

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी.
20 मिनट चला तलाशी अभियान
  • अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकते ही जीआरपी व रेलवे पुलिस ने बोगी के अंदर जाकर सामानों की तलाशी ली.
  • ट्रेन में आपत्तिजनक कोई सामान नहीं मिला, ट्रेन की करीब 20 मिनट तलाशी ली गई .
  • तलाशी के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

अलीगढ़ जंक्शन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. नॉर्थ ईस्ट ट्रेन के लिए किसी ने वॉइस मैसेज किया कि नॉर्थ ईस्ट गाड़ी को बचा सको तो बचा लो. इसलिए नॉर्थ ईस्ट गाड़ी को हर स्टेशन पर रोककर चेकिंग की जा रही है. हांलाकि चेकिंग के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या सामान नहीं पाया गया है.
सीएस तोमर, प्रभारी आरपीएफ, अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details