उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 हजार रुपये में हुआ पीईटी परीक्षा पास करने का सौदा, दो गिरफ्तार

आगरा में पीईटी परीक्षा को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां बीए पास छात्र ने इंटर पास युवक को परीक्षा देने भेज दिया, जिसको उसने दस हजार रुपये भी दिए थे.

etv bharat
पीईटी परीक्षा

By

Published : Oct 17, 2022, 10:11 AM IST

आगरा: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) पास कराने के लिए बीए पास युवक ने दस हजार रुपए में अपनी जगह परीक्षा में इंटर पास सॉल्वर को बैठा दिया. इसे परीक्षा सेंटर पर पहचान लिया गया. पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके रविवार देर शाम सॉल्वर और असली परीक्षार्थी को जेल भेज दिया. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि शनिवार को हुई पीईटी परीक्षा में ज्ञान इंटर कॉलेज जहारपुरी, दहतोरा रोड पर एक सॉल्वर पकड़ा गया था. सॉल्वर फर्जी आधार कार्ड के जरिए परीक्षा देने आया था.

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, पूछताछ में सॉल्वर ने अपना नाम विश्वजीत बताया है, जो कि बिहार के पटना का रहने वाला है और देवीगंज, फतेहपुर निवासी संदीप यादव की जगह परीक्षा देने आया था. इस पर पुलिस ने संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया. जब दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की. दोनों का खुलासा सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

सॉल्वर विश्वजीत ने बताया कि, वह इंटर पास है. जबकि, संदीप यादव बीए पास है. संदीप ने पुलिस को बताया कि, विश्वजीत ने हाल ही में इंटर किया है. उसने कई साल पहले इंटर किया था. इसलिए उसे लगा कि, हाल ही में इंटर की परीक्षा देने वाला आराम से परीक्षा पास कर सकता है. पूछताछ में संदीप ने बताया कि, विश्वजीत ने 10 हजार रुपए में परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था.

यह भी पढ़ें-औरैया में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details