उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध वसूली करने पर चौकी इंचार्ज पर गिरी निलंबन की गाज, 8 सिपाही लाइन हाजिर - eight policemen line spot

यूपी के अलीगढ़ में बुधवार को पुलिसकर्मियों को पशुओं से भरे ट्रकों से अवैध वसूली करना भारी पड़ गया. बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर एसएसपी आकाश कुलहरि ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए अन्य आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

etv bharat
चौकी इंचार्ज पर गिरी निलंबन की गाज.

By

Published : Feb 6, 2020, 3:09 PM IST

अलीगढ़: शहर में पशुओं से भरे वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत तो कई बार आई, लेकिन बुधवार को पुलिस की हकीकत सामने आ गई.पशुओं को ले जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने आसना पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित कर अन्य 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की शिकायत 9 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई.

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की शिकायत 9 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

दरअसल, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष ने पुलिस चौकी पर होने वाली अवैध वसूली की शिकायत एसएसपी के पास दर्ज करवाई थी, जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए अन्य आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

बजरंग दल के नेता राम कुमार आर्य ने बताया कि वह मथुरा से अलीगढ़ आ रहे थे. इसी दौरान थाना मडराक क्षेत्र की आसाना चौकी पर पशुओं से भरा एक ट्रक रुका था. उन्होंने बताया कि चौकी पर मौजूद सिपाही ने ट्रक चालक से 500 रुपये की रिश्वत ली थी, जिसका उन्होंने विरोध किया तो सिपाही उन पर हावी हो गया. इसी को लेकर उन्होने बुधवार को शिकायत की थी, जिस पर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है.

आसना चौकी के खिलाफ अवैध वसूली करने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी. कुछ लोग रिश्वत लेते समय की एक वीडियो लेकर आए थे. जिस पर डीआईजी रेंज के द्वारा सीओ की रिपोर्ट ली गई. उसके बाद में चौकी के जितने भी कर्मचारी शामिल थे, उन सब को लाइन हाजिर कर दिया गया है और चौकी प्रभारी रजत शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया.

-आकाश कुलहरि, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details