अलीगढ़: भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रविवार को हाथरस के चंदपा की गैंगरेप पीड़िता से जेएन मेडिकल कॉलेज में मिलने पहुंचे. इस दौरान उनको मेडिकल कॉलेज में जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. उनके समर्थकों को कई जगह रोका गया. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर अलीगढ़ पहुंचे हैं. जेएन मेडिकल कॉलेज में वो पीछे के गेट से अंदर आए. चंद्रशेखर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात सामान्य नहीं है. आम आदमी दुखी है, क्योंकि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है.
अलीगढ़: चंदपा गैंगरेप पीड़िता से मिले चंद्रशेखर, बोले- यूपी के हालात सामान्य नहीं
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर हाथरस के चंदपा की गैंगरेप पीड़िता से जेएन मेडिकल कॉलेज में मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के हालात सामान्य नहीं है. आम आदमी दुखी है, क्योंकि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि न्याय में देरी हुई है. जब न्याय में देरी होगी, तो अन्याय बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज, दलितों, मुसलमानों, पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं और सत्ता में बैठे लोग चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग सेफ नहीं है और हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी पड़ेगी. चंद्रशेखर ने चंदपा रेप पीड़िता को एक करोड़ रुपये की सरकारी मुआवजा दिए जाने की मांग की है. अलीगढ़ प्रशासन ने चंद्रशेखर को हाथरस जाने से रोक दिया और काफी देर तक उन्हें रोके रखा. इसके बाद हाथरस नहीं जाने की बात कह कर पुलिस प्रशासन ने उनको जाने दिया.