उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: चंदपा गैंगरेप पीड़िता से मिले चंद्रशेखर, बोले- यूपी के हालात सामान्य नहीं

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर हाथरस के चंदपा की गैंगरेप पीड़िता से जेएन मेडिकल कॉलेज में मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के हालात सामान्य नहीं है. आम आदमी दुखी है, क्योंकि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है.

चंदपा गैंगरेप पीड़िता से मिले चंद्रशेखर
चंदपा गैंगरेप पीड़िता से मिले चंद्रशेखर

By

Published : Sep 28, 2020, 4:50 AM IST

अलीगढ़: भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रविवार को हाथरस के चंदपा की गैंगरेप पीड़िता से जेएन मेडिकल कॉलेज में मिलने पहुंचे. इस दौरान उनको मेडिकल कॉलेज में जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. उनके समर्थकों को कई जगह रोका गया. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर अलीगढ़ पहुंचे हैं. जेएन मेडिकल कॉलेज में वो पीछे के गेट से अंदर आए. चंद्रशेखर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात सामान्य नहीं है. आम आदमी दुखी है, क्योंकि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है.

मीडिया से बातचीत करते चंद्रशेखर.
उनका कहना है कि पीड़िता से आईसीयू के अंदर नहीं मिल पाया, लेकिन ऑनलाइन एप के जरिए बात की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक भाई अपनी बहन से नहीं मिल सकता है, अपनी मां से नहीं मिल सकता है. उन्होंने कहा कि तानाशाही के बल पर सत्ता नहीं चला करती. विपक्ष को भी अधिकार है. चंद्रशेखर पार्टी कार्यालय पर प्रेस को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
हाथरस के चंदपा गैंगरेप पीड़िता से मिल कर चंद्रशेखर ने मांग की कि उसे एम्स में भर्ती कराकर इलाज कराया जाए. उन्होंने कहा कि आज चौदहवा दिन है, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वह अब बोल भी नहीं पा रही है. ऑक्सीजन लेवल और बीपी भी डिस्टर्ब है. चंद्रशेखर ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से घोर लापरवाही हुई है. अगर पहले से कार्रवाई होती तो आज यहां आने की स्थिति नहीं बनती.

उन्होंने कहा कि न्याय में देरी हुई है. जब न्याय में देरी होगी, तो अन्याय बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज, दलितों, मुसलमानों, पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं और सत्ता में बैठे लोग चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग सेफ नहीं है और हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी पड़ेगी. चंद्रशेखर ने चंदपा रेप पीड़िता को एक करोड़ रुपये की सरकारी मुआवजा दिए जाने की मांग की है. अलीगढ़ प्रशासन ने चंद्रशेखर को हाथरस जाने से रोक दिया और काफी देर तक उन्हें रोके रखा. इसके बाद हाथरस नहीं जाने की बात कह कर पुलिस प्रशासन ने उनको जाने दिया.



ABOUT THE AUTHOR

...view details