उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंपत राय बोले-अगले साल तक पूरा हो जाएगा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण - ayodhya news

अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 2023 तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा.

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा 2023 में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा 2023 में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा

By

Published : Apr 27, 2022, 4:47 PM IST

अलीगढ़: राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय अलीगढ़ में हरदुआगंज स्थित रसिक टावर अपार्टमेंट में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के इतिहास पर व्यापक चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि 1500 वर्ष पूर्व स्कंद पुराण नाम का ग्रंथ मिलता है जिसमें राम जन्मभूमि की लोकेशन अयोध्या लिखी हुई है. इसमें कहा गया है कि जो अयोध्या की राम जन्मभूमि के दर्शन करता है, उसका पुनर्जन्म नहीं होता. इसका अंग्रेजी में अनुवाद भी उपलब्ध है.

उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ और विष्णु ने यहां पर अवतार लिया था. इस मंदिर को आक्रमणकारियों ने तोड़कर हिंदुस्तान का अपमान किया था. इस अपमान के विरोध में अयोध्या के साधु-संत 450 साल तक लड़ते रहे. विश्व हिंदू परिषद संगठन को भी इसकी जानकारी सन् 1983-84 में हुई थी लेकिन अयोध्या के साधुओं ने 1950 में ही कब्जे को लेकर लड़ाई शुरु कर दी थी.

वह बोले, राम मंदिर निर्माण के लिए जनता का भरपूर सहयोग मिला है. जितना सोचा नहीं था उससे ज्यादा जनता ने धन संग्रह कर दिया है. उन्होंने इस मौके पर हरदुआगंज में विश्व हिंदू परिषद के आश्रम पद्धति विद्यालय केंद्र की नींव भी रखी.

उन्होंने कहा कि सरकार की कृपा के आधार पर कभी कोई काम शुरू नहीं किया. जब सरकारें हमारे अनुकूल नहीं थी तब भी काम किया और इसमें जनता का सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि अगले साल तक श्री राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details