अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीती रात सरेराह बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक व्यापारी संदीप गुप्ता के भाई सुजीत गुप्ता ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि हमें प्रशासन से यही उम्मीद है जल्द हमें न्याय मिलेगा. बता दें मृतक व्यापारी एटा जिले के अलीगंज के निवासी हैं. दरअसल, यूपी के अलीगढ़ (Aligarh)में सोमवार देर शाम एक सीमेंट व्यापारी संदीप गुप्ता (Sandeep Gupta)की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी (Cement Business man Shot Dead)थी.
हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए. वहीं, जख्मी संदीप गुप्ता को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी है. घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड स्थित गांधी आई अस्पताल के सामने हुई.
इसे भी पढ़ें - पोल से गिरा कांग्रेस का झंडा, सोनिया गांधी कर रहीं थी फहराने की कोशिश