अलीगढ़: जिले में गोवंश पर कुल्हाड़ी से बर्बरता पूर्वक प्रहार किए जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है. हालांकि पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है . बताया जा रहा है कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल स्थित मैदा मिल के करीब दीपक नाम के व्यक्ति ने गोवंश पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया. कुल्हाड़ी गोवंश के पीठ में लगी रही. गोवंश पीड़ा से कराहती रही. घटना की जानकारी पर जीव दया फाउंडेशन के लोग पहुंचे. इस अमानवीय कृत्य को लेकर थाना बन्नादेवी में शिकायत दर्ज की गई है. वही जीव दया फाउंडेशन के लोगों ने गोवंश का प्राथमिक उपचार भी किया है.
बताया जा रहा है कि सारसौल इलाके के मैदा मिल के पास दीपक ने गोवंश पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. यह घटना 11 जुलाई की है. कई दिन तक गोवंश के पीठ पर कुल्हाड़ी लगी रही. वही, जख्म फैलता गया. स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की लेकिन, पुलिस ने चालान काटकर युवक को छोड़ दिया. इस बीच गोवंश का इलाज भी नहीं हुआ. इसकी सूचना जीव दया फाउंडेशन को मिली. उन्होंने गोवंश का इलाज किया. जीव दया फाउंडेशन की सचिव आशा सिसोदिया ने बताया कि गोवंश की पीठ का घाव बढ़ गया था. कीड़े लगने शुरू हो गए थे. गोवंश को इलाज दिया गया है.
इसे भी पढ़े-प्रयागराज में ऑपरेशन से सात महीने के बच्चे के पेट से निकाला भ्रूण, डॉक्टर ने बताई ये वजह