अलीगढ़ : जिले में फिर एक बार फर्जी शिक्षक का मामला सामने आया है. टेट का फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाली शिक्षिका गोंडा ब्लॉक के गांव कलींजरी में सहायक अध्यापिका के पद पर उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात थी. टेट की मार्कशीट फर्जी निकलने पर थाना इगलास में शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
शिक्षिका का TET मार्कशीट निकला फर्जी
जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका परवीना पुत्री नरोत्तम पत्नी बलवीर सिंह गांव नगला टोटाबाग, पोस्ट जटोई, थाना मुरसान, जिला हाथरस की रहने वाली है. इसकी नियुक्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर 30 मार्च 2016 को सहायक अध्यापिका के पद पर हुई थी. जिसे गोंडा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कलींजरी गांव में नियुक्त किया गया था. शिक्षिका की ओर से दाखिल टेट का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. इसके बाद शिक्षिका की भर्ती को स्वतः निरस्त मानते हुए शून्य घोषित कर दिया गया. शिक्षिका ने लगभग 2 वर्ष तक अभी नौकरी की थी. शिक्षिका के विरूद्ध थाना इगलास में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.