अलीगढ़:पीएम मोदी की जनसभा स्थल नुमाइश मैदान के वीवीआईपी मंच के अगले हिस्से में स्पार्किंग हुई. स्पार्किंग से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाना बन्नादेवी में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें बिजली सर्टिफिकेट देने वाले प्रभारी सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा उदयभान यादव, बिजली विभाग में उपनिदेशक संजय कुमार माथुर और मंच के ठेकेदार संजीव चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
अलीगढ़ः पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ में पीएम मोदी की जनसभा के वीवीआईपी मंच के अगले हिस्से में स्पार्किंग हुई. फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल स्पार्किंग पर काबू पाया. वहीं इसे पीएम की सुरक्षा में चूक मानते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला-
- पीएम मोदी की जनसभा स्थल पर मंच के अगले हिस्से में स्पार्किंग हुई.
- इससे जनसभा स्थल पर जनहानि की संभावना उत्पन्न हुई.
- फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल स्पार्किंग पर काबू पाया.
- इसमें मंच के ठेकेदार संजीव चौहान, बिजली फिटनेस सर्टिफिकेट देने वाले उदयभान यादव और उपनिदेशक विद्युत सुरक्षा अलीगढ़ की लापरवाही देखी गई.
- तीनों के खिलाफ थाना बन्नादेवी में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
- आईपीसी की धारा 337 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पब्लिक सेफ्टी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में टेक्निकल जांच भी कराई जा रही है. जो भी जांच में निष्कर्ष आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. मामले में लखनऊ से एक जांच दल भी अलीगढ़ आ रहा है. मंच के आगे चिंगारी उठी थी, जिस पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल काबू पा लिया. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मानी जा रही है. मामले में बिजली विभाग के दो कर्मचारी और मंच के ठेकेदार के खिलाफ थाना बन्नादेवी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
-आकाश कुलहरी, एसएसपी, अलीगढ़