उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोटरों को लुभाने के लिए बांट रहे थे पेड़े, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ में मतदाताओं को लुभाने के आरोप में निवर्तमान प्रधान के पति समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि, ये लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए पेड़े बांट रहे थे.

निवर्तमान प्रधानपति समेत करीब 50 पर रिपोर्ट दर्ज
निवर्तमान प्रधानपति समेत करीब 50 पर रिपोर्ट दर्ज

By

Published : Apr 19, 2021, 2:07 PM IST

अलीगढ़ : जिले में इगलास थाना इलाके के सहारा खुर्द गांव के निवर्तमान प्रधान के पति और उनके करीब 50 समर्थकों पर पुलिस ने मिठाई बांटने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है. आरोप है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए पेड़े (मिठाई) बांटे जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर प्रत्याशी के पति और समर्थक भाग निकले. वहीं मौके से पुलिस ने करीब 148 मिठाइयों के डिब्बे बरामद किए हैं.

निजी कोल्ड स्टोर के रखी गई मिठाई

रविवार को इगलास कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक निजी कोल्ड स्टोर के समीप मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है, इसके लिए भीड़ एकत्रित कर मिठाई बांटी जा रही है. इस सूचना पर उपनिरीक्षक मनीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान निवर्तमान प्रधान और उम्मीदवार गुड़िया के पति संजय कुमार के साथ करीब 50 समर्थक नारेबाजी कर रहे थे और मतदाताओं को मिठाई के पैकेट बांट रहे थे.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इगलास थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कच्चा माल होने के कारण मिठाई को नष्ट कर दिया गया है. संजय कुमार और उनके करीब 50 समर्थकों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा 144 और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: गांव की सरकार के लिए 11 लाख मतदाता करेंगे मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details