अलीगढ़ : जिले में इगलास थाना इलाके के सहारा खुर्द गांव के निवर्तमान प्रधान के पति और उनके करीब 50 समर्थकों पर पुलिस ने मिठाई बांटने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है. आरोप है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए पेड़े (मिठाई) बांटे जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर प्रत्याशी के पति और समर्थक भाग निकले. वहीं मौके से पुलिस ने करीब 148 मिठाइयों के डिब्बे बरामद किए हैं.
निजी कोल्ड स्टोर के रखी गई मिठाई
रविवार को इगलास कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक निजी कोल्ड स्टोर के समीप मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है, इसके लिए भीड़ एकत्रित कर मिठाई बांटी जा रही है. इस सूचना पर उपनिरीक्षक मनीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान निवर्तमान प्रधान और उम्मीदवार गुड़िया के पति संजय कुमार के साथ करीब 50 समर्थक नारेबाजी कर रहे थे और मतदाताओं को मिठाई के पैकेट बांट रहे थे.