उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में लॉकडाउन में लोगों ने निकाली गाय की शव यात्रा, 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - कोरोना वायरस अपडेट खबर

यूपी के अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र के मैमड़ी गांव में शुक्रवार को गाय की शव यात्रा निकाल कर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई. वहीं इस मामले में 150 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
गाय की शवयात्रा में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

By

Published : May 23, 2020, 10:44 PM IST

अलीगढ़: जवां थाना क्षेत्र के मैमड़ी गांव में शुक्रवार को गाय की शव यात्रा निकाल कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. मामले में डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मैमड़ी गांव के निवासी दिनेश चंद्र की गांव में ही दुकान है और उनकी दुकान के सामने बीमारी के चलते गाय की मौत हो गई. वही गांव वालों ने शव यात्रा निकालने का निर्णय लिया. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 100 महिलाएं व 50 के करीब पुरुष शामिल हुए थे.

इस की सूचना थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा व दारोगा धर्मेंद्र को मिली तो वे पुलिस बल के साथ गांव मैमड़ी पहुंच गए. पुलिस को देख कर ग्रामीण भयभीत हो गए और भागने लगे. बाद में पुलिस ने गाय का शव दफन कराया.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप, अस्पताल में भर्ती

इस मामले में पुलिस ने दिनेश चंद्र सहित सतीश, भूरा, जतिन, अमर, सोनू, गुड्डू, सोनिया, नेमवती, शीला, गायत्री सहित 90 महिलाएं व 35 पुरुष जिनका नाम पता अज्ञात है, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है .यह सभी मैमड़ी गांव के ही रहने वाले हैं. थाना जवां पुलिस ने 188/269 भारतीय दंड विधान व 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details