अलीगढ़: जवां थाना क्षेत्र के मैमड़ी गांव में शुक्रवार को गाय की शव यात्रा निकाल कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. मामले में डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मैमड़ी गांव के निवासी दिनेश चंद्र की गांव में ही दुकान है और उनकी दुकान के सामने बीमारी के चलते गाय की मौत हो गई. वही गांव वालों ने शव यात्रा निकालने का निर्णय लिया. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 100 महिलाएं व 50 के करीब पुरुष शामिल हुए थे.
इस की सूचना थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा व दारोगा धर्मेंद्र को मिली तो वे पुलिस बल के साथ गांव मैमड़ी पहुंच गए. पुलिस को देख कर ग्रामीण भयभीत हो गए और भागने लगे. बाद में पुलिस ने गाय का शव दफन कराया.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप, अस्पताल में भर्ती
इस मामले में पुलिस ने दिनेश चंद्र सहित सतीश, भूरा, जतिन, अमर, सोनू, गुड्डू, सोनिया, नेमवती, शीला, गायत्री सहित 90 महिलाएं व 35 पुरुष जिनका नाम पता अज्ञात है, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है .यह सभी मैमड़ी गांव के ही रहने वाले हैं. थाना जवां पुलिस ने 188/269 भारतीय दंड विधान व 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मामला दर्ज किया है.