अलीगढ़:जनपद में मुस्लिम शिक्षिका द्वारा नवागत खंड शिक्षा अधिकारी को तिलक लगाने पर अभद्र टिप्पणी करने वाले उर्दू शिक्षक मोहम्मद अहमद को 22 दिन चली विभागीय जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है. मोहम्मद अहमद ने व्हाट्सएप ग्रुप पर महिला शिक्षिका को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी.
जानकारी देते हुए हाई स्कूल संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार 15 जून को जवा ब्लॉक में नवागत ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी सतीशचंद्र मिश्रा की तैनाती हुई थी. किसी भी अधिकारी की तैनाती के दौरान शिक्षा विभाग में तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जाता है. इस दौरान सीनियर शिक्षिका होने के नाते ताहिरा ने नवागत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश चन्द्र मिश्र का तिलक लगाकर स्वागत किया था. मुस्लिम शिक्षिका द्वारा हिंदू अधिकारी को तिलक लगाते हुए फोटो उर्दू शिक्षकों के ग्रुप पर वायरल हो गया था.
यह भी पढ़ें-कानपुर: एक ही लड़की से प्रेम संबंध में भिड़े दो युवक, एक की मौत
इस दौरान कट्टरपंथी सोच रखने वाले उर्दू शिक्षक मोहम्मद अहमद ने फोटो पर कमेंट लिखते हुए कहा था 'मर गया है शिक्षिका का इमान, मुस्लिम होकर भी कर रही है हिंदू अधिकारी का तिलक.' साथ ही शिक्षिका के लिए कई आपत्तिजनक शब्द भी सोशल मीडिया पर लिखे गए थे. इसकी शिकायत शिक्षिका ताहिरा द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ढाका को लिखित में दी गई थी.
इस मामले को गंभीरता से देखते हुए हाई स्कूल संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने भी शिकायत बीएसए से की थी. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2 सदस्य जांच कमेटी का गठन किया था. लगभग 22 दिन चली जांच के बाद उर्दू शिक्षक मोहम्मद अहदम को दोषी मानते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. 22 दिन की जांच के बावजूद भी उर्दू शिक्षक एक भी दिन अपने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा है, निलंबन के बाद उच्च अधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप