अलीगढ़: शहर के कॉन्वेंट स्कूल (convent school aligarh) में पढ़ने वाले छठवीं क्लास के छात्र के साथ उसके ही साथियों ने मारपीट कर ली. इस मारपीट में एक छात्र गंभीर रूप में घाय लोग हो गया. घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को क्वार्सी थाना पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, क्वार्सी थाना इलाके में स्थित एक शहर के एक कान्वेंट स्कूल अलवरकात में दो दिन पूर्व खेलते वक्त प्लेग्राउंड में कक्षा 6 के एक छात्र के साथ उसके साथ के ही छात्रों ने मारपीट कर ली. जानकारी होने पर स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में घायल छात्र को एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. वहीं, घटना के बाद मारपीट करने वाले छात्र मौके से फरार बताए जा रहे हैं. बता दें कि जिस जगह मारपीट की गई है, वहां कोई भी सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था. फिलहाल पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर क्वार्सी थाने में 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.