उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: शव यात्रा में जुटी भीड़, 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - aligarh news

अलीगढ़ में रियल स्टेट कारोबारी के मां की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. शव यात्रा के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने पांच लोगों पर नामदर्ज और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

case filed for gathering crowd
शेखर सर्राफ की मां की शव यात्रा में कई लोग शामिल हुए थे

By

Published : May 15, 2020, 6:58 PM IST

अलीगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के कारण रियल स्टेट कारोबारी शेखर सर्राफ की मां की मौत हो गई. उनके शव यात्रा में उपस्थित पांच नामदर्ज और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. लाकडाउन और धारा 144 का उल्लघंन करने के आरोप में धारा 188, 269, 271 और महामारी अधिनियम तहत सासनी गेट में मुकदमा दर्ज किया है.

रियल स्टेट कारोबारी शेखर सर्राफ की मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. शव यात्रा में भीड़ एकत्रित करने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. 150 अज्ञात लोगों के साथ शेखर सर्राफ के पांच संबंधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा थाना सासनी गेट के दारोगा रुणित तोमर की तरफ से लिखवाया गया है.

शव यात्रा में शामिल थे 150 लोग

28 अप्रैल को सासनी गेट के एडीए कालोनी में शेखर सर्राफ के घर के बाहर भारी भीड़ जुटी थी. जब पुलिसकर्मी ने मालूम किया तो शेखर सर्राफ की मां तारा देवी के स्वर्गवास होने की जानकारी मिली. इस दौरान शेखर सर्राफ के भाई दीपक, विष्णु, राजकुमार और पुत्र अमित व सुमित मौजूद थे. इसके साथ ही डेढ़ सौ लोग भी जुटे थे.

जिला प्रशासन बना रहा लिस्ट

शव यात्रा के दौरान लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. शेखर सर्राफ की मां की शव यात्रा और तेरहवीं संस्कार में कई लोग शामिल हुए थे. जिला प्रशासन ऐसे लोगों का लिस्ट बना रहा है. ताकि कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा सकें और उन्हें होम क्वारंटाइन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details