अलीगढ़ : शहर के कोतवाली नगर और देहली गेट थाना इलाके में ईद के दिन कुछ नमाजियों ने रोड पर बैठकर नमाज अदा की थी. पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में कुछ अज्ञात नमाजियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.
बता दें कि रोजे के आखिरी दिन ईद पर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में खटकाना चौराहे से सब्जी मंडी चौराहे वाले रोड पर सैकड़ों की तादाद में नमाजियों ने रोड पर बैठकर नमाज पढ़ी थी. पुलिस के मुताबिक, शहर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में पूर्व में पीस कमेटी के माध्यम से लोगों को बताया गया था कि शासन के निर्देशों व धारा 144 लागू होने के क्रम में सभी लोग त्यौहार धार्मिक स्थल के अंदर ही मनाएं. इसके बावजूद आखिरी रोजे के दिन और ईद के दिन कुछ लोगों ने खुले में खटकाना चौराहे से सब्जी मंडी चौराहे वाले रोड पर नमाज पढ़ी थी. स्थानीय पुलिस की ओर से समझाकर उन्हें हटाने का प्रयास किया गया. इसके बाद इन लोगों के द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करते हुए आने-जाने वाले मार्ग में अवरोध उत्पन्न किया गया. इससे सरकारी वाहनों के संचालन में भी अवरोध उत्पन्न हुआ था. इसी को लेकर कोतवाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक यतीन्द्रे प्रताप सिंह की तरफ से कुछ अज्ञात के विरुद्ध धारा 186, 188, 283, 341 व 353 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस नमाजियों की पहचान करने में जुट गई है.