उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ CAA हिंसा: AMU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज पर एफआईआर - एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी के अलीगढ़ जिले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई जगहों पर आगजनी हुई थी. पुलिस ने हिंसा के आरोप में एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV BHARAT
AMU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज पर एफआईआर

By

Published : Feb 24, 2020, 11:58 PM IST

अलीगढ़ : जिले के ऊपरकोट में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमकर हिंसा हुई थी. वहीं हिंसा के आरोप में एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा थाना कोतवाली नगर में धारा 153 ए, 307 में दर्ज की गई है. यह शिकायत कपिल वार्ष्णेय की तरफ से की गई है.

AMU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज पर एफआईआर

तहरीर में कहा गया है कि, ऊपरकोट की तरफ जब एक दुकान पर जा रहे थे. तभी सलमान इम्तियाज अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी कर रहे थे. इस बीच विवाद बढ़ गया. सलमान के समर्थक आमिर, शाहरुख व तारिक़ ने फायर कर दिया, जिसमें शिकायतकर्ता के पिता राकेश को गोली लगी है. घायल राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें:चुंगी गेट पर AMU छात्रों का धरना जारी, प्रमुख बाजार भी रहे बंद

वहीं ऊपरकोट बवाल की घटना में गोली लगने से घायल तारिक़ का नाम भी एफआईआर शामिल है. थाना कोतवाली नगर में यह मुकदमा दर्ज किया गया है.जबकि मुस्लिम पक्ष की तरफ से सुरेंद्र, त्रिलोकी व विनय वार्ष्णेय के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस की तरफ से तीसरा मुकदमा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में दर्ज किया गया है . यह मुकदमा धारा 147, 148, 307, 332, 353 के तहत दर्ज किया गया है. इसमें सीएए का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस पर पथराव करने का आरोप है. वहीं इस मामले में जब एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज से फोन पर बात की तो उन्होंने अपने बारे में मुकदमा दर्ज होने से अंजान बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details