अलीगढ़:जिले में जामा मस्जिद पर सवाल उठाने को लेकर विवाद हो गया है. आरटीआई एक्टिविस्ट ने जामा मस्जिद पर सवाले उठाए थे. इसके चलते थाना बन्ना देवी पुलिस ने आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार की देर रात पुलिस आरटीआई एक्टिविस्ट केशव देव को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची थी.
केशव देव ने जामा मस्जिद के संबंध में आरटीआई के जरिए नगर निगम से सवाल किया था. इस दौरान पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. एक्टिविस्ट केशव देव ने पुलिस से गिरफ्तारी वारंट मांगा. उसके बाद पुलिस और केशव देव के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हंगामा और विरोध बढ़ने की वजह से पुलिस को वहां से वापस लौटना पड़ा. मामला थाना बन्नादेवी क्षेत्र के प्रतिभा कॉलोनी का है. बन्ना देवी थाने की पुलिस ने केशव देव पर भड़काऊ बयान देने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: कन्नौज: भाई ने खेत के लालच में की निसंतान भाई की हत्या, जबरन वसीयत करा लेने का आरोप आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने नगर निगम से आरटीआई के तहत जामा मस्जिद से संबंधित कुछ जानकारी मांगी थी. तभी नगर निगम ने खुलासा किया था कि अलीगढ़ में ऊपर कोट जामा मस्जिद सार्वजनिक स्थल पर बनी हुई है और जामा मस्जिद पर मालिकाना हक किसी का नहीं है. इसके बाद आरटीआई एक्टिविस्ट ने जामा मस्जिद पर कार्रवाई की मांग भी की और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भी लिखा.
थाना बन्ना देवी पुलिस शनिवार को केशव देव के आवास पर पहुंची. इसके चलते पुलिस और आरटीआई एक्टिविस्ट केशव देव के बीच काफी झड़प हुई. केशव देव का कहना है कि उसने जामा मस्जिद का मामला साक्ष्यों के आधार पर उठाया है. यह साक्ष्य नगर निगम द्वारा दिए गए हैं. अगर यह सच गलत हैं तो कार्रवाई पहले नगर निगम के अधिकारियों पर होनी चाहिए. केशव देव ने आगे कहा कि उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर परेशान किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप