उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में पूर्व सांसद समेत सैकड़ों सपाइयों के खिलाफ केस दर्ज - सीओ सिविल लाइन अनिल कुमार

अलीगढ़ से पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह और पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के सपा में शामिल होने के बाद वापस शहर लौटने पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. जुलूस निकालने के दौरान कोविड-19 के गाइडलांइस का उल्लंघन करने पर पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

सीओ सिविल लाइन अनिल कुमार
सीओ सिविल लाइन अनिल कुमार

By

Published : Dec 4, 2020, 8:31 PM IST

अलीगढ़: लखनऊ में अलीगढ़ से पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह और पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद वापस शहर लौटने पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. शहर में जुलूस निकालने को लेकर कोविड-19 का उल्लंघन मानते हुए पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक जमीर उल्लाह, जिलाध्यक्ष गिरीश यादव सहित 47 नामजद और 100 से 125 अज्ञात सपाइयों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने कोविड-19 में बिना अनुमति जुलूस निकालने और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए धारा 128, 269, 270, महामारी अधिनियम 3 व 51b के अंतर्गत तहत नामजद सपाइयों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह और पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद गुरुवार को अलीगढ़ वापस लौटने पर सपाइयों के द्वारा शहर में जगह-जगह स्वागत समारोह और जुलूस निकला गया.

सीओ सिविल लाइन अनिल कुमार ने बताया "पूर्व विधायक जमीर उल्लाह पार्टी बदलकर समाजवादी पार्टी में आए हैं. ये लखनऊ से आ रहे थे. इनके साथ में 10 से 15 गाड़ियां थी. इन लोगों ने शहर में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए एक जुलूस निकाला, जिसमें लगभग 100 से डेढ़ सौ लोग शामिल थे. इन लोगों ने कोविड-19 के रूल को को फॉलो नहीं किया. इसलिए इनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details