अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संबंध में विवादित टिप्पणी करने के मामले में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. एएमयू के सुरक्षा निरीक्षक हसीन अहमद खान ने थाने में तहरीर दी गई. एएमयू की तरफ से दी गई तहरीर में अशोक पांडे के ऊपर धारा 153(ए), 153(बी) और 505(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है.
अलीगढ: AMU पर विवादित टिप्पणी करने पर हिन्दू महासभा के प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज - एएमयू के सुरक्षा निरीक्षक हसीन अहमद खान
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संबंध में विवादित टिप्पणी करने के मामले में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है.
हिन्दू महासभा के प्रवक्ता.
अशोक पांडे ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और मंत्रियों को घुसने नहीं दिया जाता. उस विश्वविद्यालय को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बताना, कहीं न कहीं देश के राष्ट्र भक्तों का अपमान है.