अलीगढ़ : अलीगढ़ में किसान महापंचायत करने पर राष्ट्रीय लोकदल उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 5 से 6 हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना गोंडा के दारोगा सोहन वीर सिंह की तरफ से एफआईआर पंजीकृत कराई गई है. आरोप है कि पुलिस की बिना अनुमति के ही किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. मुकदमा निषेधाज्ञा उल्लंघन व महामारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत दर्ज किया गया है.
जयंत चौधरी सहित तीन पर नामजद मुकदमा
इसमें उल्लेख किया गया है की राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान में पूर्व रालोद जिलाध्यक्ष राम बहादुर चौधरी की अगुवाई में मुरवार पैठ मैदान में मंगलवार को महापंचायत आयोजित की गई. जिसमें रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, अजय हुड्डा के अलावा स्थानीय नेता व जिला उपाध्यक्ष नवाब सिंह छौकर संचालन कर रहे थे. इन सभी को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा भीड़ में शामिल 5 से 6 हजार अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं क्षेत्राधिकारी इगलास मोहसिन खान ने गोंडा थाने में जयंत चौधरी सहित तीन नामजद राष्ट्रीय लोकदल के नेता व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.
5 फरवरी से रालोद कर रही है किसान महापंचायत
थाना गोंडा क्षेत्र के गुरुवार पैठ में मंगलवार को आयोजित किसान महापंचायत आयोजन करने का उद्देश्य तीन कृषि कानूनों का विरोध करना था. इस महापंचायत में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह भी मौजूद थे. हालांकि महापंचायत किसानों की एकजुटता का एहसास कराने के लिए की गई थी. राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी यूपी में 5 फरवरी से 18 फरवरी तक किसान महापंचायत करने का कार्यक्रम कर रहा है. अलीगढ़ के बाद मथुरा, आगरा, हाथरस में भी किसान महापंचायत का आगामी कार्यक्रम होना तय है.