अलीगढ़: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को आतंकियों का अड्डा बताने वाले एएमयू के पूर्व छात्र और बसपा पार्षद के खिलाफ थाना क्वार्सी में रिपोर्ट दर्ज की गई. शुक्रवार को कई थानों में हिंदूवादी संगठन बसपा पार्षद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए अड़ गए थे. दरअसल, बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन ने सोशल मीडिया पर महाकाल मंदिर को आतंकियों का अड्डा बताया है, जिससे हिन्दूवादियों में रोष व्याप्त है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी
विकास दुबे की उज्जैन में हुई गिरफ्तारी के बाद एएमयू के पूर्व छात्र व बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस पर हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताई. बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर इलाके के पार्षद हैं. शुक्रवार सद्दाम ने अपने फेसबुक अकाउंट से विकास दुबे की तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वह उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास खड़ा है.
बसपा पार्षद ने सोशल मीडिया पर लिखा
बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन ने लिखा है कि कुख्यात विकास दुबे ने महाकाल मंदिर में पनाह ले रखी थी. महाकाल मंदिर आतंकियों का अड्डा है. महाकाल मंदिर को सीज करने और जांच कराने की बात कही है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. शिवसेना के प्रदेश सचिव मांगेराम शर्मा ने थाना क्वार्सी में बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद देर शाम को मुकदमा दर्ज किया गया.
पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं भाजपा नेता और पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने भी थाना देहली गेट में पार्षद सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी. बजरंग दल ने भी बाबा महाकाल के मंदिर को आतंकियों का अड्डा कहने वाले सद्दाम हुसैन के खिलाफ थाना गांधी पार्क में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.
शिवसेना के प्रदेश सचिव मांगेराम शर्मा ने बताया कि बसपा पार्षद सद्दाम ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है, जो कि हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और सद्दाम हुसैन की इस गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं सोशल मीडिया पर महाकाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर हिंदूवादियों में रोष है. वहीं थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.