अलीगढ़:शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी पर दर्ज मुकदमे में समझौता कराने के मामले में एक भाजपा नेता को भारी पड़ गया है. कारोबारी की पत्नी ने भाजपा नेता पर वसूली, धमकाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एसएसपी के आदेश पर थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला मामू भांजा बाजार में ख्यालीराम से मशहूर मिठाई की दुकान है. प्रतिष्ठान संचालक संजीव गुप्ता की पत्नी वीना गुप्ता का आरोप है कि पांच अगस्त को थाना क्वार्सी पुलिस के समक्ष बदायूं की रहने वाली आईफा नूर ने उनके पति पर संगीन आरोप लगाए थे. क्वार्सी पुलिस पूछताछ के लिए पति को थाने ले गई थी. इसकी सूचना पर रिश्तेदार और भाजपा नेता विनीत वार्ष्णेय बंटी क्वार्सी थाने पहुंच गए. प्रकरण में विनीत वार्ष्णेय बंटी द्वारा अपने राजनीतिक रसूख और अधिकारियों से जान पहचान के माध्यम से सुलह समझौता करा दिया गया. इस समझौते की एवज में पति संजीव से जेल जाने का भय दिखाकर और पुलिस से सांठगांठ के एवज में 2 सोने की अंगूठी वजन 40 ग्राम, 1 सोने की चेन वजन 40 ग्राम व 5 लाख रूपया नगद ले लिया गया और प्रकरण में निपटारा करा दिया.
यह भी पढ़ें- डूब गई इंसानियत, काली नदी में डूबती रही लड़की, लोग बनाते रहे मौत का लाइव वीडियो