अलीगढ़: जिले में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी दल-बल के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर चुनाव-प्रचार के लिए निकल रहे हैं. इगलास के वार्ड नंबर 31 से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार सचिन शर्मा पर नियमों का उल्लंघन करते हुए चुनाव प्रचार करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. सचिन शर्मा सहित 19 नामजद और 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. इसमें धारा 144, महामारी अधिनियम और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गाड़ियों के काफिले के साथ प्रचार
UP पंचायत चुनाव: जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सहित 19 नामजद लोगों के खिलाफ FIR - UP Panchayat Election
अलीगढ़ के इगलास कोतवाली पुलिस ने जिला पंचायत के सदस्य पद के दावेदार सहित 19 नामजद व 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दावा किया है कि ये सभी लोग चुनाव आचार संहिता, महामारी अधिनियम, धारा 144 का उल्लंघन करते पाए गए हैं.
शुक्रवार को थाना इगलास के हस्तपुर गांव के वार्ड 31 से जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार सचिन शर्मा भारी संख्या में समर्थकों के साथ चुनावी जनसंपर्क के लिए निकले थे. इनके साथ गाड़ियों का काफिला भी था. लोग नारे भी लगा रहे थे. मास्क और दो गज की दूरी के नियम का भी उल्लंघन किया जा रहा था. प्रचार के दौरान खुद प्रत्याशी और उनके समर्थक महामारी अधिनियम, धारा 144 और चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते पाए गए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेकर थाना इगलास के दारोगा सत्यवीर सिंह ने सचिन शर्मा के साथ प्रचार कर रहे 19 नामजद लोगों सहित 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें-UP पंचायत चुनाव: धारा-144 के तहत 54 लोग प्रतिबंधित
विरोधियों की साजिश बताया
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सचिन शर्मा ने बताया कि विरोधी उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं. उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज होने से वो पीछे हटने वाले नहीं हैं.