अलीगढ़: दिवाली पर करीब दो करोड़ रुपये की आतिशबाजी दुकानों में सज गई है. शहर से दूर नुमाइश मैदान में 200 दुकानों को पटाखे बेचने का लाइसेंस दिया गया है. प्रत्येक दुकान पर करीब 25 किलो पटाखे रखे गये हैं. यहां दुकानों का किराया अलग से लिया जा रहा है. दुकानों में चाइनीज पटाखों की बिक्री नहीं की जा रही है. प्रदूषण और कोरोना काल में आतिशबाजी की बिक्री को लेकर दुकानदार भी फिक्रमंद हैं.
200 लाइसेंस हुए जारी
दिवाली पर जिला प्रशासन ने दो सौ लाइसेंस जारी किये हैं. लाइसेंस की फीस पांच सौ रुपये है. पुलिस और अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट के साथ ही मानक के आधार पर पटाखों के लाइसेंस जारी किये गए हैं. 25 किलो के हिसाब से दुकानदार पटाखे रख सकते हैं. सुरक्षा के पूरे मानक यहां तय कर दिए गए हैं. दुकानों के पास पानी, बालू, सिलेंडर और फायर ब्रिगेड की गाड़ी हमेशा मौजूद रहेगी है. नुमाइश मैदान में दुकानों का किराया भी पटाखा दुकानदारों से लिया जा रहा है.