अलीगढ़:जिले में गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित पुराने बस स्टैंड के पास शनिवार देर रात मथुरा अलीगढ़ मार्ग पर गोवर्धन की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार रात के अंधेरे में डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई. कार चालक ने गाड़ी को काबू करने की कोशिश भी की. लेकिन, बीच में डिवाइडर टूटा होने की वजह से कार डिवाइडर के ऊपर चढ़ती हुई चली गई. इस हादसे में परिवार सहित कार चालक बाल बाल बच गया.
दरअसल, नगर निगम के बनाए गए इस डिवाइडर पर रेडियम और रोशनी का इंतजाम नहीं है. अंधेरे में यह डिवाइडर दूर से नहीं दिखाई देता है. इसकी वजह से अक्सर वाहन चालक हादसे के शिकार होते हैं. आए दिन दुर्घटना होने के बावजूद नगर निगम प्रशासन का इसपर कोई ध्यान नहीं है. इससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका है.