उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने नवनियुक्त शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र - यूपी 69000 शिक्षक भर्ती

यूपी के अलीगढ़ जिले में प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने नवनियुक्त 279 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में दीपावली से पहले दीपावली का माहौल व्याप्त है.

etv bharat
नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र.

By

Published : Oct 16, 2020, 8:27 PM IST

अलीगढ़ः प्रदेश भर में दीपावली से पहले दीपावली का माहौल व्याप्त है. प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने अलीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बहुत ही ऐतिहासिक दिन है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा प्रदेश हृदय से अभिनन्दन कर रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में 31,277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं. इसी क्रम में अलीगढ़ में भी 279 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि जिनके कन्धों पर प्रदेश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. उन नौनिहालों की शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक साथ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं.

शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र.

जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग ने एक लम्बी लड़ाई के बाद 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. जिसके परिणामस्वरूप पूरे प्रदेश में 31,277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं. सरकार द्वारा भरपूर कोशिश की गई कि 2019 में ही सभी शिक्षक के रूप में सेवा का अवसर प्रदान करें, परन्तु विभिन्न बाधाओं के चलते यह सम्भव न हो सका. आज प्रथम चरण में पूर्ण पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार, जातिवाद से पूरी प्रक्रिया को दूर रखते हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में काफी संख्या में ऐसे शिक्षामित्र भी हैं जो लगभग 16 साल से नियमित शिक्षक होने का सपना देख रहे थे.

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विभाग द्वारा आपको जिस विद्यालय में भी सेवा का अवसर प्रदान किया जाए. सहर्ष योगदान करते हुए देश व प्रदेश के भविष्य को संवारने में पूरी मेहनत, लगन के साथ अध्यापन कार्य करें. उन्होंने कहा कि जब नींव मजबूत होती है तो इमारत की खूबसूरती देखते ही बनती है. सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और कुशल प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में अलीगढ़ में अनेकानेक विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बच्चों की मानसिक पीड़ा को समझते हुए कॉन्वेंट स्कूल की भांति दो-दो जोड़ी यूनिफार्म, जूते, मोजे, स्वेटर, पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जा रही हैं. समारोह से नवनियुक्त शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत किए जा रहे अभिनव प्रयासों के बारे में फिल्म के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details