अलीगढ़ : शहर पहुंचे कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अलीगढ़ से पुराना संबंध है. यहां पर अशोक सिंघल के साथ पिताजी काशी विश्वविद्यालय में पढ़ा करते थे. उन्होंने कहा कि इस देश का अस्तित्व तब तक पूरा नहीं होगा जब तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण नहीं होता. अशोक सिंघल हमारे बीच में नहीं है. लेकिन उनका आशीर्वाद सानिध्य पूरे उत्तर प्रदेश को ही नहीं, भारतवर्ष को सदैव मिलता रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने भूमाफियाओं के काम पर ताला लगा दिया. पांच साल के शासन में कानून का राज स्थापित किया. अब बहू-बेटियां सड़क पर चल सकतीं हैं.
कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब भी देश पर संकट आया व्यापारी समाज ने एकजुट होकर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया. वह बोले 2017 के पहले भूमाफिया हमारे संपत्ति को ज़ब्त कर लिया करते थे. दिनदहाड़े व्यापारियों की हत्या होती थी. हमारे कारोबार में अड़चनें डाली जाती थी. उस परिस्थिति को बदलने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पांच वर्षों में कानून व्यवस्था को स्थापित किया.
यूपी का विकास पिछले 5 वर्षों में तेज गति से हुआ है. डिफेंस कॉरिडोर का लाभ अलीगढ़ वालों को भी मिल रहा है. उन्होनें कहा कि 55 हेक्टेयर जमीन 19 कंपनियों ने ले ली है. काम आगे बढ़ रहा है. जब डिफेंस सेक्टर का उद्योग आएगा तो एक इको सिस्टम डेवलप होगा. इससे लोगों का रोजगार और सुविधाएं मिलेंगी.