उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्विटर पर दो लाइन लिख देने से कोई नेता नहीं बन जाताः सुरेश राणा - जन जागरण अभियान

यूपी के अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा विपक्षियों पर खूब बरसे. उन्होंने ने कहा कि अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी पार्टियां CAA को लेकर दुष्प्रचार कर रही हैं.

etv bharat
नागरिकता संशोधन कानून जनजागरण

By

Published : Jan 6, 2020, 6:20 AM IST

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 जन जागरण अभियान में जिला प्रभारी एवं प्रदेश गन्ना मंत्री सुरेश राणा रविवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ट्विटर पर दो लाइन लिख देने से कोई नेता नहीं बन जाता. नागरिकता संसोधन कानून को लेकर फैली भ्रांतियो को देखते हुए पार्टी के निर्देश पर जिले जनजागरण गोष्ठी का आयोजन किया गया था.

सुरेश राणा ने प्रियंका वाड्रा को लिया निशाने पर.

सुरेश राणा ने कहा कि नागरिकता संशोधन के लिए जन जागरण अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को सीएए की जानकारी देने की सलाह दी जा रही है. इस दौरान सांसद सतीश गौतम के साथ जिले के सभी विधायक मौजूद रहे.

लोगों को नागरिकता देने का है यह कानून
मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल जिस प्रकार से CAA को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, वह बिल्कुल अलोकतांत्रिक है. उन्होंने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता लेने वाला कानून नहीं है, बल्कि हमारे पड़ोसियों (बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान) में धार्मिक आधार पर सताए गए लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है.

इसे भी पढ़ेंः-अलीगढ़: गोपालदास नीरज की 95वीं जयंती पर कवियों ने सजाई काव्य संध्या

सुरेश राणा ने छात्रों से अपील की, कि वह टुकड़े गैंग के बहकावे में न आएं, देश में कई ऐसी ताकतें काम कर रहीं है जो देश को तोड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस कानून का स्वागत कर रहे. विपक्षी दल वोट बैंक के चलते इस प्रकार का काम कर रही है.

राजस्थान में मांओं का दर्द बांटने की कोशिश करें प्रियंका
वहीं राजस्थान में एक युवती द्वारा गरीबी के चलते आत्महत्या करने की घटना पर प्रियंका वाड्रा के ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि ट्विटर पर एक ट्वीट कर देने से कोई नेता नहीं बन जाता है. बेहतर होगा वह राजस्थान में जाती और उन मांओं के साथ अपने दर्द को बांटने की कोशिश करतीं जिनकी गोद सूनी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details