अलीगढ़ः इगलास विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं. 21 अक्टूबर को इगलास विधानसभा के लिए सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसके लिए जिले के एटा रोड स्थित धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना हो गई हैं. उपचुनाव में भी लोकसभा चुनाव की तरह इको फ्रेंडली बूथ बनाए जाने के साथ मतदाताओं के बैठने के साथ पानी पीने की खास व्यवस्था की जा रही है.
अलीगढ़ः इगलास विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना
अलीगढ़ के इगलास विधानसभा सीट पर सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है. वहीं विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने किए कड़े बंदोबस्त किए हैं.
पोलिंग पार्टी रवाना.
इगलास में कल उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है. धनीपुर मंडी में सभी व्यवस्थाएं की गई है. यहां पर डिकोडिंगो के जो भी क्रमिक हैं, वह अपना ईवीएम कलेक्ट कर रहे हैं, उसके बाद यहां से बसें रवाना हो जाएंगी .
-अनुनन्य झा, सीडीओ