अलीगढ़ : पुलिस ने 13 वर्षीय युग अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा किया है. वहीं इस घटना में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी गगन पर आठ लाख का कर्ज हो गया था और कर्ज चुकाने के लिए बच्चे के अपहरण और फिरौती की योजना बनाई थी.
एसपी सिटी अभिषेक ने मीडिया को दी जानकारी. पढ़ें:21 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
- घटना देहली क्षेत्र स्थित कुंजलपुर की है.
- निवासी हरीशचंद्र अग्रवाल हाथ के दस्ताने बनाने का व्यवसाय करते हैं.
- इनका बेटा युग अग्रवाल इलाके के ही कृष्णा वर्ड स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था.
- मंगलवार को दोपहर में स्कूल से घर आते समय पड़ोस में ही रहने वाले कल्लू और गगन बाइक पर खड़े मिले.
- उन्होंने युग को बातों में फंसाकर बाइक पर बैठा लिया और उसका अपहरण कर कल्लू के घर ले गए.
फिर उन्होंने युग के पिता हरीश चंद्र अग्रवाल को फोन कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस बीच हत्यारों ने युग की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कार्टून में रखकर गभाना क्षेत्र के बीरिया खेडिय़ा गांव के पास जंगल में फेंक दिया. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज व मोबाइल नम्बर से आरोपियों तक पहुंची.
एसपी सिटी ने मीडिया को दी जानकारी
कारोबारी हरिश्चंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया और फिरौती के लिए फोन आया है. इस मामले में पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की और मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया. सर्विलांस के आधार पर जो अभियुक्त मिले उनसे पूछताछ की गई. पुलिस के अनुसार फिरौती मांगने से पहले ही युग की हत्या कर दी गई थी. अभियुक्तों की निशानदेही पर ही युग का शव बरामद किया गया. अपहरण में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर ली है.