अलीगढ़ः जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के महावीर गंज में एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने मृतक व्यापारी के दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक के भाई राजू वार्ष्णेय ने बताया कि उनका पंकज वार्ष्णेय बुधवार की रात करीब 9:30 बजे अपनी दुकान पर बैठा था. इसी दौरान बाजार का ही पंकज का एक मित्र उसके पास आया और अपने साथ ले गया था. इसके बाद 10:15 बजे पंकज के दोस्त को फोन किया तो उसने पकंज के अपने साथ होने से इनकार कर दिया.
राजू का आरोप है कि इसके बाद करीब 10:30 बजे पंकज के दोस्त ने फोन किया और एक्सीडेंट होने की बात कहते हुए जल्द से जल्द जेएन मेडिकल कॉलेज (jn medical college) आने की बात कही. राजू ने बताया कि वह अन्य परिजन के साथ जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने पंकज की हालत गंभीर बताते हुए वरुण ट्रामा सेंटर ले जाने की बात कही. इस दौरान रास्ते में ही पंकज ने दम तोड़ दिया.
घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने पंकज को अपने साथ ले जाने वाले दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर थाना कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःललितपुर में डबल मर्डर से सनसनी, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद