अलीगढ़ः नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर शहर में हो रहे बवाल के चलते पिछले पांच दिनों से इंटरनेट सेवा बंद है. जिला प्रशासन को इंटरनेट के जरिए भड़काऊ मैसेज और वीडियो भेजने से फिजा खराब होने की आशंका है, जिसके चलते इंटरनेट बंद किया गया है. वहीं इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है. व्यापारियों के बीच आपसी बातचीच और पैसे का लेनदेन नहीं हो पा रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि नेट बैंकिंग के जरिए रकम का आदान-प्रदान होता है, जो नहीं हो पा रहा है. जीएसटी भी भरने में परेशानी हो रही है. लोगों को बिजनेस के लिए अलीगढ़ से बाहर जाकर इंटरनेट एक्सेस करना पड़ रहा है. ताला उद्योग के साथ हार्डवेयर और आर्टवेयर के निर्माण में प्रयोग किए जाने वाला रॉ मटेरियल भी खत्म हो रहा है. ई-वे बिल जनरेट नहीं होने से सप्लाई भी रुक गई है. नये ऑर्डर भी व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है, जिससे अलीगढ़ के कारोबारी परेशान हैं. इन समस्याओं का भी समाधान करना चाहिए.