अलीगढ़: कोरोना वायरस के चलते मंगलवार को अलीगढ़ में लॉकडाउन का असर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर साफ दिखा. लॉकडाउन के चलते रोडवेज से लेकर प्राइवेट बस, ऑटो, ई-रिक्शा के पहिए थम गये हैं. इसके साथ ही रेल संचालन भी पूरी तरह बंद है. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी चलती दिखी. इसके साथ ही मुरादाबाद एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर ही खड़ी है.
अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
यूपी के अलीगढ़ में लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है. रेलवे से लेकर बस, आटो रिक्शा सबके पहिए थम गए हैं. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सिर्फ मालगाड़ी चलती दिखी.
यह भी पढ़ेंः-अलीगढ़: कोरोना के सैंपल की जांच के लिए AMU खरीदेगा 35 लाख की नई मशीन
दिल्ली जाने के लिए बस उपलब्ध नहीं
दिल्ली जाने के लिये बस स्टैंड पहुंचे यतेन्द्र सारसौल ने बताया कि उन्हें कोई बस नहीं मिली. यतेन्द्र ने बताया कि बीस प्रतिशत प्राइवेट बस चलाने की बात कही थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण समस्या आ रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कदम उठाया है वह जनता की भलाई के लिये है. वहीं सारसौल बस स्टैंड के इंचार्ज मुकेश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन का पूरा असर है. बसें नहीं चल रही हैं.