अलीगढ़ः जिले में एक पब्लिक स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जा रही बस नहर में पलट गई(School Bus fell into canal in Aligarh). इस हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, वहीं सात बच्चों को मामूली चोटें लगीं हैं.
जानकारी के मुताबिक घटना लोधा थाना इलाके के गांव राइट के पास बसई इलाके की है. हरे कृष्णा कान्वेंट स्कूल में शाम चार बजे छुट्टी के बाद एक बस करीब 20-22 बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए निकली थी. रास्त में बस अनियंत्रित होकर एक नहर में पलट गई. इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चों, चालक और परिचालक को रेस्क्यू कर निकाला. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.