उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में जली महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर लगा हत्या का आरोप - woman killed by doctor

अलीगढ़ क्वार्सी थाने के अंतर्गत स्वर्ण जयंती इलाके में बीते सप्ताह नगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर जली हुई अवस्था में घायल महिला मिली थी, जिसकी सोमवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला की मौत पर रोते-बिलखते परिजन
महिला की मौत पर रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Nov 8, 2021, 5:42 PM IST

अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना के अंतर्गत स्वर्ण जयंती इलाके में बीते सप्ताहनगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर जली हुई अवस्था में घायल महिला मिली थी. जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया. मृतक महिला के पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

गौरतलब है कि महिला छर्रा सीएचसी में आशा कार्यकर्ता के पद पर तैनात थी. बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर के महिला से अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों के चलते ही महिला की हत्या करने की बात कही जा रही है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर के साथ उसकी पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि महिला को घर में बुलाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया है.

मामले के संबंध में मृतक महिला के भाई व सपा नेता का बयान


वहीं मृतक महिला के भाई ने बताया कि घटना एक नवंबर के रात की है. आरोपी डॉक्टर पहले छर्रा सीएचसी में एमओआईसी के पद तैनात था. अब वो अलीगढ़ में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात है. उसने बहन को लालच देकर अपने जाल में फंसाया था. इसी बीच डॉक्टर की पत्नी ने फोन करके उसकी बहन को बुलाया था, जिसके बाद घर के अंदर जबरन बंद कर उसकी बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया.

उस दिन से जेएन मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा था. आज सुबह इलाज के दौरान उसने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया. वहीं मृतक महिला के भाई ने यह भी बताया कि एफआईआर दो नवंबर को दर्ज हो गई थी, लेकिन मामले पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें- क्या एएमयू के लोगो से हटा दी गई है कुरान की आयत?

मामले की जानकारी होने पर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सपा के पूर्व प्रदेश महासचिव रामकुमार नागर ने बताया कि मृतक महिला एक आशा कार्यकर्ता थी. डॉक्टर के संपर्क में आने पर इनके आपस में संबंध बन गए थे. उन्होंने बताया कि एक नवंबर के दिन यह घटना हुई, जिसके बाद से महिला का जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था. बुरी तरह झुलसने के चलते पीड़ित महिला की आज मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से गुजारिश करते हैं कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details