अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना के अंतर्गत स्वर्ण जयंती इलाके में बीते सप्ताहनगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर जली हुई अवस्था में घायल महिला मिली थी. जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया. मृतक महिला के पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
गौरतलब है कि महिला छर्रा सीएचसी में आशा कार्यकर्ता के पद पर तैनात थी. बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर के महिला से अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों के चलते ही महिला की हत्या करने की बात कही जा रही है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर के साथ उसकी पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि महिला को घर में बुलाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया है.
वहीं मृतक महिला के भाई ने बताया कि घटना एक नवंबर के रात की है. आरोपी डॉक्टर पहले छर्रा सीएचसी में एमओआईसी के पद तैनात था. अब वो अलीगढ़ में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात है. उसने बहन को लालच देकर अपने जाल में फंसाया था. इसी बीच डॉक्टर की पत्नी ने फोन करके उसकी बहन को बुलाया था, जिसके बाद घर के अंदर जबरन बंद कर उसकी बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया.