अलीगढ़ : हरदुआगंज थाना इलाके के गांव समस्तपुर माछुआ में बुजुर्ग दंपत्ति से धोखाधड़ी कर संपत्ति का बैनामा करा लिया गया. पीड़ित दंपति का कहना है कि शिकायत लेकर वह लंबे समय से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित बुजुर्ग दंपति गुरुवार को अपनी पीड़ा टीशर्ट पर प्रिंट करवाई और एसएसपी कार्यालय पहुंच गए. बता दें कि पीड़ित पक्ष ने इस मामले में 24 सितंबर 2009 में धोखाधड़ी का मुकदमा भी बन्ना देवी थाने पर दर्ज कराया है और इस समय न्यायालय में विचाराधीन है.
पीड़ित ओमप्रकाश शर्मा का आरोप है कि वह गांव माछुआ, थाना हरदुआगंज का रहने वाला है. वह पढ़ना-लिखना नहीं जानता. उसकी जमीन पर भू माफिया की बहुत पहले से नजर थी. उसके ममेरे भाई रमेश का उसके घर पर आनाजाना था. रमेश ने दो अन्य लोगों योगेश यादव व मदन यादव के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत नशीली दवा का सेवन करा जमीन का अपने नाम बैनामा करा लिया. जब इस बात की जानकारी हुई तो पीड़ित ने मुकदमा पंजीकृत कराया.