अलीगढ़:बन्नादेवी थाना क्षेत्र के में शनिवार को दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की. आरोप है कि दबंगों ने उसके कपड़े फाड़े और मारपीट की. सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है. दबंग बेल्ट निकालकर पीट रहे हैं. वीडियो में करीब 12 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर हमला किया. पीड़ित पक्ष ने बन्नादेवी थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है.
छतारी कंपाउंड की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 'उसने अपने बेटे से कहा कि कुछ लोग घर की चटाई उठाकर ताका-झांकी कर रहे हैं, तो बेटे ने पड़ोस के रहने वाले खालिद से ऐतराज जताया. वहीं, खालिद को यह बात नागवार लगी और उसने अपने करीब 12 साथियों को बुलाकर उसके घर पर चढ़ाई कर दी. खालिद और उसके दंबग साथियों ने महिला के बेटे की लात-घूसा, डंडा और बेल्ट से पिटाई कर दी. बेटे को पिटता देख मां और बहन बचाने के लिए पहुंची, लेकिन दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए'.