उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh News: दबंगों ने AMU में छात्र को पीटा, मुंह में तमंचा डालकर FIR वापस लेने की दी धमकी - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र की पिटाई

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र को पीटकर घायल कर दिया. यहीं नहीं छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी. छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 31, 2023, 8:20 AM IST

घायल AMU के छात्र का बयान

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दबंगों के छात्र को हॉस्टल में सोमवार को घुसकर हॉकी से पीटने और मुंह में तमंचा डालकर धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र को गंभीर रूप से घायल है. उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नदीम तारीन हॉल की है.

पीड़ित छात्र साहिल कुमार ने बताया कि वह m-tech प्रथम वर्ष का छात्र है और सोमवार शाम को नदीम तरीन हॉल में मोबाइल पर एक लेक्चर देख रहा था. इसी दौरान हॉस्टल आए कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर कुछ लोग अंदर आ गए. साहिल ने बताया कि उसमें से एक एहतेशाम जाकिर नाम का छात्र है. उसने हॉकी से पीटा. उसके बाद मुंह में तमंचा डालकर कहा कि रहबर दानिश की FIR वापस ले लो, नहीं तो गोली मार देंगे. तुम्हारे आने-जाने का रास्ता जानते हैं और यह कहकर चले गए.

घायल साहिल कुमार को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर एएमयू के प्रॉक्टर ऑफिस के अधिकारी, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइन, चौकी प्रभारी, एलआईयू अधिकारी और स्पेशल ब्रांच के लोग पहुंच गए. थाना सिविल लाइन पुलिस और एएमयू प्रॉक्टर टीम ने घायल साहिल कुमार का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई का भरोसा जताया है.

हालांकि, पीड़ित साहिल ने बताया कि रेहबर दानिश को लेकर पहले विवाद हुआ था. लेकिन, मामला खत्म हो गया था. फिर अचानक आज नदीम तरीन हॉल के कमरा नंबर 122 में मेरे ऊपर हमला किया. जान से मारने की धमकी दी. एहतेशाम जाकिर बिहार का रहने वाला है. वहीं, साहिल कुमार ने बताया कि 10 दिन पहले नदीम तारीन हॉल में फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें उसने प्रोवोस्ट से कार्रवाई की मांग की थी.

छात्र की पिटाई के मामले में एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि छात्र के हाथ और पैर में चोट आई है. पीड़ित छात्र की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी छात्रों के खिलाफ दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:Corruption in Technical University : प्राविधिक विश्वविद्यालय में अनियमितताओं की जांच के आदेश, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details