उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बसपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, अखिलेश यादव पिछड़ों को कर रहे गुमराह - BSP state president said in Aligarh

अलीगढ़ में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला. वहीं, उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी को बधाई दी.

Etv Bharat
अलीगढ़ में बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

By

Published : Jan 7, 2023, 10:39 PM IST

अलीगढ़ में बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा और भाजपा पर साधा निशाना

अलीगढ़: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल शनिवार को जिले के मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सपा और बीजेपी पर हमला बोला. वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हम उन्हें बधाई देते है. इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम क्रिप्टो करेंसी और डॉलर का मामला संसद में उठवा चुके है. इस पर 30% टैक्स की बात तो की है. लेकिन देश के लोगों ने इसको मान्यता नहीं दी है. इस पर निर्णय सरकार को करना होगा.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अपने सबोंधन में अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बैकलॉग की नौकरी देने का काम मायावती ने किया. लेकिन पिछड़े समाज के भैया ने रोक लगा दिया. अखिलेश यादव पिछड़ों की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. वह केवल गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसी ने गरीबों के रोटी, कपड़ा, मकान की व्यवस्था की है तो वह सिर्फ मायावती की सरकार ने की थी. पुलिस और शिक्षा विभाग में निष्पक्ष भर्तियां बसपा के शासनकाल में हुई थी. लेकिन अब तो नगर निकाय चुनाव में भी आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी और मायावती के विकल्प के रूप में खड़े लोगों से होशियार होने जाने की जरूरत है. इंडियन जस्टिस पार्टी के उदित राज बहुजन समाज पार्टी का विकल्प बनने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन कुछ ही दिनों में राम राज वाली पार्टी में मिल गए. यह लोग काशीराम के मिशन को पूरा नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा कि कांशीराम ने कमजोर तबकों को हुक्मरान बनाने का काम किया. देश की आजादी के समय हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई नारा लगाया गया. लेकिन उसके बाद आज कुछ लोग कहते हैं कि हमने अकेले देश को आजाद कराया. बहुजन समाज पार्टी सभी जाति-धर्म को साथ लेकर चल रही है. बहुजन समाज पार्टी में जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी पर राजनीति के भागीदारी मिलती है. लोग कह रहे हैं कि बसपा और मायावती मिशन से भटक गई है. यह गलत बात है.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मायावती ने एक सामान्य कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और उन्होंने जो मौका दिया है. उसी दिन से यात्रा पर निकला हूं और अब पिछड़ा समाज, अल्पसंख्यक समाज, अति पिछड़ा समाज, दलित समाज, न्याय पसंद ब्राम्हण, क्षत्रिय वर्ग के लोगों को जोड़कर बसपा को मजबूत कर रहा हूं. अब गांव में भी बसपा की मीटिंग हो रही है.

ये भी पढ़ेंःबसपा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details