उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा नेता रामवीर उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी के लिए ब्राह्मणों से मांगा वोट

बसपा नेता और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगकर खलबली मचा दी है. अलीगढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ब्राह्मणों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट करने के लिए कहा.

By

Published : Apr 1, 2019, 11:39 PM IST

लोगों को संबोधित करते बसपा नेता रामवीर उपाध्याय.

अलीगढ़ : भाजपा प्रत्याशी के लिए बसपा के कद्दावर नेता ने ब्राह्मणों से आशीर्वाद मांगा है. बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय ने भाजपा के ब्राह्मणों प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर सनसनी मचा दी है.

लोगों को संबोधित करते बसपा नेता रामवीर उपाध्याय.


रामलीला मैदान में परशुराम सेवा संस्थान के होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में रामवीर उपाध्याय ने संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी अजीत बालियान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अपने संबोधन में मंच की ओर इशारा करते हुए रामवीर उपाध्याय ने कहा कि यह मीनाक्षी मेरे छोटे भाई की पत्नी है. इसको अपना आशीर्वाद देना और सहयोग देना. अब उसकी प्रतिष्ठा आपके हाथ में है. इस प्रतिष्ठा को गिरने मत देना, यह मेरी अपील है.


रामवीर उपाध्याय के इस बयान से हाथरस लोक सभा से बसपा, सपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन भी चक्कर में आ गए हैं. हालांकि अब इस बयान की समीक्षा की जा रही है. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में साढ़े तीन लाख और हाथरस में ढाई लाख ब्राह्मण मतदाता है और दोनों जिलों में रामवीर उपाध्याय की उपस्थिति रहती है.


ऐसे में चुनाव के दौरान समारोह में दिए गए उनके बयान से सियासत गरमा गई है. रामवीर उपाध्याय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि क्योंकि यहां ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए हमसे कहा गया कि आप कहीं और से चुनाव लड़ सकते हैं और यहां दावेदारी ना करें. हालांकि अब होली मिलन समारोह में दिए गए इस बयान की वीडियो क्लिपिंग देखी जा रही है और इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. पूरे घटनाक्रम से बसपा सुप्रीमो मायावती को अवगत कराने की भी बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details