अलीगढ़ : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनो को धनीपुर अनाज मंडी के स्ट्रांग रूम में रखवाया है. इसके बावजूद गठबंधन प्रत्याशी चौ. अजीत बालियान ने ईवीएम से छेड़छाड की आशंका के चलते मशीनों की रखवाली के लिए बसपा कार्यकर्ताओं को तैनात किया है.
EVM की सुरक्षा में बैठे BSP कार्यकर्ता
- अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है.
- जिला प्रशासन ने ईवीएम मशीनो को कड़ी सुरक्षा के बीच धनीपुर अनाज मंडी के स्ट्रांग रूम में रखवाया है.
- सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गये हैं.
- सुरक्षा के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं.
- वहीं गठबंधन प्रत्याशी चौ. अजीत बालियान ने छेड़छाड़ की आशंका के चलते स्ट्रांग रूम के बाहर अपने ही कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया है.