उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईवीएम की सुरक्षा में बैठे बसपा कार्यकर्ता, जिला प्रशासन पर नहीं है भरोसा - sitting in security

अलीगढ़ में ईवीएम से छेड़छाड की आशंका के चलते मशीनों की रखवाली के लिए गठबंधन प्रत्याशी चौधरी अजीत बालियान ने बसपा कार्यकर्ताओं को तैनात किया है.

EVM से छेड़छाड़ की आशंका को लेकर सुरक्षा में बैठे बसपा कार्यकर्ता

By

Published : Apr 24, 2019, 11:16 AM IST

अलीगढ़ : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनो को धनीपुर अनाज मंडी के स्ट्रांग रूम में रखवाया है. इसके बावजूद गठबंधन प्रत्याशी चौ. अजीत बालियान ने ईवीएम से छेड़छाड की आशंका के चलते मशीनों की रखवाली के लिए बसपा कार्यकर्ताओं को तैनात किया है.

EVM से छेड़छाड़ की आशंका को लेकर सुरक्षा में बैठे बसपा कार्यकर्ता

EVM की सुरक्षा में बैठे BSP कार्यकर्ता

  • अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है.
  • जिला प्रशासन ने ईवीएम मशीनो को कड़ी सुरक्षा के बीच धनीपुर अनाज मंडी के स्ट्रांग रूम में रखवाया है.
  • सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गये हैं.
  • सुरक्षा के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं.
  • वहीं गठबंधन प्रत्याशी चौ. अजीत बालियान ने छेड़छाड़ की आशंका के चलते स्ट्रांग रूम के बाहर अपने ही कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया है.


"पार्टी की तरफ से हम ईवीएम की सुरक्षा में बैठे हैं. 24 घंटे की ड्यूटी है, दो-दो शिफ्ट है हमारी, जिसमें पांच-पांच कैंडिडेट बैठे रहते हैं.'
हरेंद्र कुमार, जिला संयोजक- बसपा भाईचारा कमेटी


"ईवीएम मशीन सील करके हमने मंडी परिसर में रखवा दिया है. परिसर सीआईएसएफ के सुरक्षा घेरे में है. उनकी देखरेख में है, सुरक्षा रख रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. बाकी अगर कोई भी कैंडिडेट अपने आदमी वहां रखना चाहता है, तो रख सकता है. ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. बसपा के लोगों ने एप्लीकेशन दिया था तो उनके लोग वहां पर निगरानी रख रहे हैं.'
चंद्रभूषण सिंह, जिलाधिकारी अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details